This season two new teams Gujarat and Lucknow performed brilliantly in the IPL, while the champion teams like Chennai, Mumbai and Kolkata have shown complete disappointment. KKR Kon had to face defeat in 5 consecutive matches after winning 3 out of 4 matches this season. Not only this, KKR's captain Shreyas Iyer himself has done well this season. Iyer has had a mixed performance this year and neither could contribute to the team's victory. Even though Shreyas Iyer is the highest run-scorer for KKR this season, former opener and famous commentator Aakash Chopra has mentioned a big flaw in his batting technique.
आईपीएल में इस सीजन दो नई टीम गुजरात और लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं चैम्पियन टीमें जैसे चेन्नई, मुंबई और कोलकाता ने पुरी तरह से निराश करके दिखाया है. केकेआर कोन इस सीजन 4 में से 3 मुकाबले जीतने के बाद लगातार 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नही बल्की केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर खुद इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने से चुके है. अय्यर ने इस साल मिला-जुला प्रदर्शन किया है और ना ही टीम को जीत में योगदान दे सके है. भले ही श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्यों ना हो लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी बैटिंग तकनीक में बड़ी खामी का जिक्र किया है.
#AakashChopra #ShreyasIyer #IPL2022